अगर आप तमिल नाडु में अपनी गाडी चलाते हैं तो अब आपको राज्य के 26 टोल बूथ में ज़्यादा टोल टैक्स देना होगा! यह नए रेट अप्रैल 20, 2020 (सोमवार) से लागू होंगे! गाडी के हिसाब से, टोल टैक्स 3 से 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है! यह बढ़त हर साल के जैसी है जो हर […]

अगर आप तमिल नाडु में अपनी गाडी चलाते हैं तो अब आपको राज्य के 26 टोल बूथ में ज़्यादा टोल टैक्स देना होगा! यह नए रेट अप्रैल 20, 2020 (सोमवार) से लागू होंगे! गाडी के हिसाब से, टोल टैक्स 3 से 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है! यह बढ़त हर साल के जैसी है जो हर […]
ट्रांसपोर्ट संघ AIMTC ने सरकार से 20 अप्रैल से टोल वापिस न चालू करने की मांग की है। उनके अनुसार, ट्रक चलने में 16-20% कीमत टोल की होती है जो ऐसे समय में अतिरिक्त बोझ जैसा है। AIMTC ने अक्टूबर अन्यथा हालात सामान्य होने तक टोल न लगाने की मांग करी है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 25 मार्च से टोल टैक्स हटा दिए थे हाइवेज पे. पर अब यह टोल फिरसे शुरू हो जायेंगे अप्रैल 20, 2020 से. सरकार का यह कहना है कि यह पैसे राजमार्ग प्रदिकरण की मदद करेगा. यह टोल टैक्स अंतर रजिए और रजिए दोनों तरह की सड़को पे लगेंगे!
हर साल की शुरुआत में अप्रैल 01 को टोल टैक्स बढ़ाये जाते हैं. इस साल भी नहीं और हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने 4-5 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ने का निर्णय लिया है. नया टोल लोखड़ौन के बाद से शुरू होगा. नए टोल की वजह से भारी वाहनों को 0.53 पैसे हर किलोमीटर के ज़्यादा देने होंगे. […]