लॉकडाउन में मछुआरों पर लगे प्रतिबंधों के बाद मंगलौर में ट्रकों के द्वारा गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं तमिल नाडु से मछली आती थी परन्तु अब इसपर रोक लगा दी गयी है। ट्रकों से मछली खरीदने के लिए सैकड़ों लोग इक्खट्टे होते थे जिससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा रहता था। मंगलौर के लिए मछली लेकर आने वाले सभी ट्रक अगले निर्देश तक बंद हैं।
Categories
दक्षिण कन्नड़ में दुसरे राज्यों से मछली लेकर आने वाले ट्रकों पर रोक
