तमिल नाडु के वेल्लूर जिला प्रशासन ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से जुड़ने वाले तीन हाईवे, पालमनेर-गुडीयत्तम, चित्तूर-तिरुत्तनी और चित्तूर-वेल्लूर रोड, पर दीवार बना कर बंद कर दिया है। प्रशासन के अनुसार यह कदम कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है। इन हाईवे पर दीवारें पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों के द्वारा बनवाई गयीं हैं। इससे पहले तक इन सड़को का प्रयोग ज़रूरी सामान के लिए किया जा रहा था परंतु अब सभी आवाजाही बंद है। चित्तूर के जिला प्रशासन के अनुसार इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है।
Categories
तमिल नाडु ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर से जोड़ने वाली सड़को पर खड़ी करी दीवार
