इन तीन राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के दाम पांच से छह रुपये बढ़ा दिए हैं. यह पैसा कोरोना वायरस से लड़ने में जो सरकारी खर्च हो रहा है, उसे थोड़ा पूरा करने के काम आएगा. तो अगर आप इन राज्यों का लोड ले रहे हैं, तो समझदारी इसमें ही है कि डीजल इन राज्यों में घुसने से पहले डलवा लें.
Categories
असम, मेघालय और नागालैंड में पेट्रोल और डीजल के दाम बढे
